Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को बेतिया में चुनाव संपन्न हुआ। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित लाल बाजार के सुंदरमल धर्मशाला में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय अध्यक्ष, शाखा प्रमंडल पश्चिम चम्पारण का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नीरज कुमार खेरिया तथा युगल किशोर अग्रवाल ने नामांकन किया। नीरज कुमार खेरिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि समाज उन्हें अवसर प्रदान करे तो वे समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था में अबतक जो कमी रह गई है, उसे पूरा करने का काम करेंगे। समाज के लोगों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है, यदि समाज जिम्मेदारी सौंप दे उसकी सुरक्षा के लिए भी सशक्त कदम उठाएंगे। समाज को टारगेट करने वाली सरकार किसी की हो हम नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि ग्रामीण और छोटे जगहों पर भी हमारी संस्थाएं अच्छे सामाजिक काम कर रहीं हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कमी ढूंढकर अच्छी कार्य किये जाएंगे।
गरीब बच्चे हैं उन्हें मदद पहुंचाने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। जुगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि यदि समाज उन्हें जिम्मेदारी सौंप दे तो समाज संगठित करेंगे और समाज के लोगों की गणना की जाएगी। जिससे यह पता चल सके कि कितने महिला और कितने पुरुष और कितने बच्चे हैं। वह किस किस काम में हैं। जिसे समाज को और बल मिलेगा। रवि गोयनका ने बताया सांगठनिक चुनाव 2 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक संपन्न कराए जाएंगे। बिहार में कुल मतदाताओ की 8037 संख्या है, जिसमें चम्पारण में 243 सदस्य है। 243 सदस्यों में 80 सदस्य बेतिया के हैं। उन्होंने बताया समाज में अच्छे कार्य के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाता है।
जिससे संस्था को सशक्त कर नई दिशा दी जा सके। सुगौली से मतदान करने पहुंचे राम गोपाल खंडेलवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत जगह पर चुनाव और मतदान देखा हैं, लेकिन सुंदरमल धर्मशाला का चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिससे सब ने अति उत्साहित होकर मतदान किया। इसके लिए चुनाव प्रभारी धन्यवाद के पात्र हैं। इस सांगठनिक चुनाव में बेतिया के व्यवसायी-समाजसेवी रोहित सिकारिया, प्रेम सोमानी, सुभाष रुंगटा, विश्वनाथ झुनझुनवाला, महेश जालान, राजू सोमानी एवं अन्य उपस्थित रहे।