नरकटियागंज : अनुमंडल के लौरिया थाना क्षेत्र में घर की छत पर एक हाथ से दोनाली बंदूक और दूसरे हाथ में थामे कट्टा से फायरिंग कर वाट्सअप पर डालने वाला अभियंता को लौरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने के घर छापामारी कर 8 जिंदा कारतूस, 14 खोखा और एक एयरगन बरामद किया है। हालांकि लौरिया पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बताया है। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि उनके पास वाट्सअप पर एक मैसेज आया।
जिसमें एक व्यक्ति दोनों हाथों से एक साथ कट्टा और बंदूक से एक घर के छत पर फायरिंग कर रहा है, जो कानूनन अपराध है। इसकी जांच करने पर पता चला कि फायरिंग करने वाला युवक तेलपुर गांव के स्व बहरुल होदा का पुत्र अफताब (लगभग 30 वर्ष) है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
विशेष जानकारी वरीय पदाधिकारी देंगे। गिरफ्तार अफताब के हवाले से बताया गया है कि वीडियो 2 वर्ष पहले, पड़ोसी के घर से बारात जाने के दौरान की है। उसी समय फायरिंग किया गया, वह यूपी के गोंडा जिला के बलरामपुर चीनीमील में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि दोनों गन से फायरिंग आफताब ने किया, वह किसकी है और कहां है।
विभिन्न मामलों में 16 गिरफ्तार, बाइक, कारतूस, खोखा, पेन ड्राईव, यूरिया और शराब बरामद
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया जिला पुलिस की विगत दिवस कृत कारवाई में विभिन्न कांड में कुल 16 (सोलह ) गिरफ्तारी की गयी। बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार 14 जनवरी 2023 को बेतिया जिला पुलिस ने देशी शराब 21 लीटर, एयर गन 1, जिंदा कारतूस 07, खोखा 14, पेन ड्राईव 0, युरिया खाद 06 बोरा, बाइक 01 बरामद किया। इसके अतिरिक्त, बेतिया जिला पुलिस ने दिनांक 14 जनवरी 2023 को अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जॉच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन के विरुद्ध दंडस्वरुप कुल 18,500 (अठारह हजार पाँच सौ रुपए) की वसूल किया। सम्पूर्ण सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का अधिकार, इमरजेंसी में 112 नंबर डायल करेगा बिहार।