कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का 9 वीं कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराएं : कुंदन कुमार

बेतिया

प्रत्येक बच्चे की मॉनिटरिंग कर नामांकन लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश
01-15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन
अभियान संचालित

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला में वार्षिक परीक्षा 2022 उतीर्ण कक्षा 08 वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 09 वीं में नामांकन सुनिश्चित कराने को 01 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक जिला के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान 2022 संचालित है।

इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि कक्षा 08 वीं उतीर्ण शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का 09 वीं कक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित करें, यह अति आवश्यक है। कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे की मॉनिटरिंग कर नामांकन लक्ष्य को प्राप्त करें।

प्रत्येक हाईस्कूल अंतर्गत 08 वीं उतीर्ण विद्यार्थियों की सूची प्रधानाध्यापक से लें। उन्होंने निदेश दिया कि 08 वीं उतीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रखंडवार, अनुमंडलवार एवं जिलास्तर पर अद्यतन सूची तैयार रखें, इसके लिए एक कॉमन फॉर्मेट तैयार करें। प्रधानाध्यापकों का व्हाट्सएप गु्रप भी तैयार करें। प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दें कि कैंप मोड में 08 वीं उतीर्ण अनामांकित बच्चों का निकटतम माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में 09 वीं कक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निदेश दिया कि प्रवेशोत्सव के समापन के पश्चात सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह प्रमाण देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कक्षा 08 वीं उतीर्ण कोई भी छात्र-छात्रा अनामांकित नहीं हैं।

नामांकित होने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय के छात्र संसद, यूथ एवं इको क्लब के सहयोग से रंगोली अथवा सामग्री का उपायोग कर तोरणद्धार निर्माण की व्यवस्था सहित विद्यालय परिसर स्वच्छता पूर्वक सुव्यवस्थित रखेंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा 08 वीं उर्तीण शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कक्षा 09 वीं में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग प्राप्त करें। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय होना आवश्यक है। प्रधानाध्यापक प्रत्येक स्थिति में उसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि प्रवेशोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रभात फेरी, माइकिंग, साईकिल रैली, कला जत्था युक्त नामांकन रथ एवं सोसल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते हुए गांव-टोलों के प्रत्येक घर तक जागरुकता अभियान पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जनप्रतिनिधिगण का सहयोग भी लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कक्षा 09 वीं के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एसएलसी) आवश्यक होगा। अन्य प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नहीं रखने की स्थिति में माता/पिता/अभिभावक की घोषणा के आधार पर ही नामांकन लिया जाय। नामांकन होने के उपरांत आधार कार्ड अथवा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था करें।

उन्होंने निदेश दिया कि प्रवेशोत्सव का लगातार पांच दिनों तक फॉलोअप ड्राइव चलाएं। मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित कर, प्रत्येक पांच विद्यालय पर एक नोडल पदाधिकारी को तैनात करें, जो लगातार प्रवेशोत्सव कार्य प्रगति की समीक्षा करें तथा लक्ष्य के अनुरुप नामांकन कार्य सुनिश्चित करायें। प्रतिदिन कार्य प्रगति की अद्यतन रिर्पोट से अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस क्रम में जागरुकता अभियान अंतर्गत कला जत्था युक्त नामांकन रथ शुक्रवार को डीएम ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया। नामांकन रथ गांव-गांव, टोला टोला के प्रत्येक घर तक जाएगा और प्रवेशोत्सव के लिए लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़े…