नियमित रुप से निर्धारित समयावधि में आरटीपीएस काउंटरों का संचालन सुनिश्चित करें: डीएम

बेतिया

लंबित मामलों का त्वरित से निष्पादन का निर्देश

अवधेश कुमार शर्मा बेतिया। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। लाभुकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिलास्तर से लेकर पंचायतस्तर तक के आरटीपीएस काउंटरों का संचालन नियमित रुप से समयावधि में अनिवार्यतः होना सुनिश्चित करें। सभी आरटीपीएस काउंटर ससमय खुले, आरटीपीएस से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करायें। लोक शिकायत निवारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्राप्त मामलों को निष्पादन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें।

लोक शिकायत निवारण अंतर्गत प्राप्त मामलों के निष्पादन तीव्र गति से कराने में लोक प्राधिकारों की उपस्थित अनिवार्य है। लोक प्राधिकार सुनवाई के दौरान उपस्थिति दर्ज कराते हुए निर्धारित समयावधि में मामलो को निष्पादित कराने में सहयोग करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है। उपर्युक्त विचार डीएम दिनेश कुमार राय ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित भुगतान लाभुकों को ससमय हो जाया करे, इसे सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण ससमय हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्राईसाईकिल से संबंधित आवेदन का अविलंब वेरिफिकेशन करते हुए जिला को उपलब्ध करायें, जिससे अग्रतर कार्रवाई करते हुए दिव्यांगज लाभुक को लाभान्वित किया जा सके।

डीएम प्रबंधक, डीआरसीसी तथा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया कि संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ ससमय लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना के अधिक से अधिक लोगों को लक्ष्य के अनुरूप आच्छादित करें। नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीआरओ ननफंक्शनल योजनाओं को अविलंब फंक्शनल कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करें।

बैठक में बाढ़/कटावरोधी कार्य, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, म्यूटेशन, ऑनलाइन परिमार्जन, ऑपरेशन दखल-दहानी, बंदोबस्ती, सीमांकन, राजस्व, आपूर्ति, मद्य निषेध की विस्तृत समीक्षा डीएम ने किया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनील राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे