अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हैदराबाद सत्याग्रह डीएवी पब्लिक स्कूल नरकटियागंज में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी नरकटियागंज मे फ्री ओरल हाइजीन कैम्प का आयोजन किया। जहां लगभग 400 बच्चों का ओरल मुंह और दांतों का ईलाज किया गया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
इस अवसर पर दाँत के डॉ वीरेंद्र नारायण गुप्ता, डॉ इमरान इक़बाल, डॉ एम काज़िम, डॉ माज़िद सत्तार, सभापित बलविंदर सिंह, उपसभापति डॉ फैसल सिद्दीकी, सचिव डॉ आफ़ताब आलम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार एवं आजीवन सदस्य डॉ खालिद अख्तर, डॉ इरशाद अख्तर,संजय कुमार, रवि मजुमदार, बालेश्वर शुक्ला, अवधकिशोर सिन्हा और विद्यालय परिवार के प्रचार्य प्रशांत गिरि, पुष्पा कुमारी, कौशल कुमार एवं सभी शिक्षकवृंद उपस्थित रहें।