- जेई/एईएस की रोकथाम को सभी व्यवस्था व्यवस्थित करने का निर्देश
- लू (हीट वेब) से प्रभावित व्यक्ति की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था का निर्देश
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कोविड संक्रमण, जेई/एईएस की रोकथाम, लू (हीट वेब) से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज की समुचित व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनील राय, सिविल सर्जन, डॉ श्रीकांत दूबे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना जांच की गति को बढ़ायी जाय।
जांच में अगर कोई व्यक्ति पोजेटिव पाया जाता है तो उन्हें आइसोलेशन में रखें। समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित स्वास्थ्य विभाग के अद्यतन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने को आमजनों को जागरूक एवं प्रेरित करें। जेई/एईएस तथा कोविड की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिला के सभी पीएचसी सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस पाउडर, ड्रिंकिंग वाटर, दवाओं की उपलब्धता है।
सभी एमओआईसी को जेई/एईएस को लेकर चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। सभी अस्पतालों में जेई/एईएस को लेकर बेड सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में कोविड टेस्टिंग करायी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि जेई/एईएस को लेकर संवेदनशील स्थलों पर नजर रखें। वैक्सीनेशन, दवा का वितरण सुनिश्चित करें। हीट वेब(लू) से प्रभावित व्यक्ति के समुचित चिकित्सा की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित करें।