सत्यम राज ने गोल्ड, करुणा ने सिल्वर और सागर ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम बंगाल में 25-26 जून 2022 को आयोजित 11 वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैम्पियनशिप में करुणा कुमारी, सागर कुमार और सत्यम राज ने उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर पश्चिम चम्पारण ज़िला का नाम रौशन किया। सत्यम राज ने स्वर्ण, करुणा कुमारी ने चांदी और सागर कुमार ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
कराटे के तीन चैम्पियन को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में करुणा कुमारी (उम्र-09 वर्ष) पिता चन्दन कुमार, चरगाहां, नौतन को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। सागर कुमार एवं सत्यम राज की अस्वस्थता को लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने को लेकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। डीएम ने उन्हें भी खूब शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य तथा देश का नाम रौशन करें।
करुणा कुमारी ने कहा कि उसका लक्ष्य राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं व ओलंपिक में राष्ट्र के लिए पदक प्राप्त करना है। कराटे का प्रशिक्षण लेने में उनके माता-पिता तथा अभिभावकों का पूरा समर्थन मिलता है तथा माता पिता उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं। चम्पारण फाईट क्लब बेतिया के चम्पारण चीफ सेन्सेई अनील साहनी ने बताया कि अथक परिश्रम के बाद प्रतिभागियों ने गोल्ड, ब्रॉंन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम कर, चम्पारण फाइट क्लब, माता पिता, जिला और अपना नाम आलोकित किया है।