अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया अंतर्गत नगर के पुरानी गुदरी में नगर निगम की उप महापौर गायत्री देवी ने फ्रंट एजुकेशनल प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप महापौर गायत्री देवी ने कहा कि प्ले स्कूल के खुल जाने से आसपास मोहल्ले के बच्चों को काफी सुविधा होगी। प्ले स्कूल के अगल-बगल के नन्हे मुन्ने प्ले स्कूल में कम से कम बैठने, बोलने और अनुशासन में रहना सीख सकेंगे। वहां के पार्षद कुणाल सर्राफ ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों को बेसिकली अनुशासन में रहना पढ़ाई की प्रथम सीढ़ी है।
हम जिस तरह नींव डालेंगे उसी अनुरूप बच्चों का विकास होगा। बच्चे हमारे भविष्य एवं राष्ट्र की पूंजी हैं, उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। स्कूल के डायरेक्टर आनंद ज्वाला ने बताया कि प्ले स्कूल में कम खर्चे में बच्चों का भविष्य सवारने का काम करेंगे।
जिससे बच्चे आगे चलकर सही दिशा अपना सके। भारी भरकम फीस की जगह हम कम खर्चे में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल भाग्यश्री, नीरज सोनी, उपमेयर प्रतिनिधि रमन गुप्ता, आकाश गुप्ता तथा नगर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।