17 जून 2023 के प्रदर्शन को लेकर बैठक सम्पन्न

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : कर्मचारियों को अनावश्यक स्थानांतरण पर लगे रोक उनके द्वारा स्थानांतरण को आवेदन समर्पित किया जाता है तो समर्पित आवेदन पर ही विचारों के स्थान पर स्थानांतरण एवं विभिन्न मांगों को लेकर 17 जून 2023 को धरना प्रदर्शन को लेकर संगठन की बैठक रिक्शा मजदूर संघ भवन मे अध्यक्ष विजय कुमार राउत एवं सुनीता कुमारी,
कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में संतोष प्रसाद जिला मंत्री बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्वधान में किया गया। बैठक के दौरान संतोष प्रसाद ने कहा कि संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के आदेश सूचना संवर्ग के कर्मियों को राज्य स्तरीय घोषित किए जाने के फलस्वरूप एएनएम संवर्ग के कर्मियों को स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए,

सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को एसीपी का लाभ प्रदान करने को स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होने के बावजूद आज तक एसीपी का पत्र निर्गत नहीं किया है, 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी नियमों के अधीन सेवा संपुष्ट किया जाए। आगे श्री प्रसाद ने कहा कि इस आगामी आंदोलन, प्रदर्शन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं जिला से लेकर प्रदेश तक विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों को इस संदर्भ में पत्राचार किया जा चुका है।

प्रमोद कुमार शुक्ल, अनुमंडल मंत्री बेतिया ने संबोधन के दौरान कहा कि विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मियों को सरकार द्वारा दे महंगाई भत्ता का भुगतान बकाया है जिसका भुगतान किया जाए साथ ही बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राज्यकार्यकारिणी बैठक में सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तकनीकी एवं गैर तकनीकी कर्मियों के प्रकाशित संयुक्त संवर्ग नियमावली के कर्मियों के राज्यस्तरीय संवर्ग घोषित किए जाने के विरुद्ध एवं उपर्युक्त समस्याओं के निदान को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 17 जून 2023 को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

आगे उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के आंदोलन को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान किया गया। जिसमें रणवीर सिंह, संयुक्त मंत्री, हीरालाल मंडल ,भारत शर्मा, राजकुमार शर्मा उपाध्यक्ष, हरिद्वार राम नीलम कुमारी उपाध्यक्ष शामिल रहे।