बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के चनपटिया थाना क्षेत्र में शनिवार लगभग 10 बजे पूर्वाह्न प्रखंड कार्यालय के सामने लूटेरों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि तीन हथियारबंद युवको ने एसबीआई सीएसपी संचालक से लगभग एक लाख बारह हजार रुपये लूट लिया, लूटेरों ने हथियार लहराते हुए,लोगों को भयभीत कर फरार हो गये।
घटना स्थल से पत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 10 बजे लूट की घटना प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने हुई, जहां बाइक सवार 3 युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया थाना की पुलिस पहुँची और मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक गोविन्द प्रसाद श्रीवास्तव प्रखंड कार्यालय के सामने एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं। शनिवार की सुबह सुबह लगभग 10 बजे सीएसपी में रहे।
उसी दौरान पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन युवक सीएसपी में घुस गए, एक अंदर घुस गया, तो दो युवक कैश काउंटर पर आगे से घेर लिया और संचालक को आग्नेयास्त्र तान दिया। आग्नेयास्त्र के बूते लूटेरों ने लगभग 1.12 लाख रुपये लूट लिया और हथियार लहराकर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडेय,टेक्निकल सेल, चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, कुमारबाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में पुलिस की गश्ती जारी है।
यह भी पढ़े..