शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य सम्पन्न

बेतिया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कार्य का अवलोकन किया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के मतदान उपरांत रविवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ। विगत 09 जून को नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत मुख्य पार्षद, वार्ड नंबर 04 के लिए वार्ड पार्षद, नगर परिषद, बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 08 एवं 13 के वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत, मच्छरगांवा अंतर्गत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बाजार समिति प्रांगण बेतिया में मतगणना कार्य का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने का निदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने क्रमवार से मतगणना हॉल का भ्रमण किया तथा पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त किया।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो गयी है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त अनील कुमार, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, एसडीएम बगहा अनुपमा सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।