नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा युद्धस्तर पर हटाने का कार्य प्रगति

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश पर नगर निगम, बेतिया समेत जिला के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिससे शहरवासियों को आसन्न बरसात के मौसम में जललमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े। सुगमतापूर्वक वर्षाजल का निस्तारण किया जा सके।

निगम प्रशासन ने बताया है कि नालों का 40 अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने की नोटिस निर्गत की गई है। जबकि 25 लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के क्रम में आलोक भारती स्कूल से डोमटोली वाले रास्ते मे अतिक्रमित लगभग एक दर्जन स्थाई स्लैब एवं सीढ़ियों को हटाया गया। पुनः सन्त कबीर चौक से आगे आम्रपाली होटल के द्वारा मुख्य नाला पर 65 फीट लंबा एवं 15 फ़ीट चौड़ा स्लैब को तोड़कर मलबे की सफाई की गई है।

जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में जिला के सभी नगर निकाय अपने क्षेत्र में नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहे है। नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुउ उन्हें नोटिस निर्गत किया जा रहा है और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

नगर परिषद में माइकिंग कर नाला अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। नरकटियागंज की सफाई एजेंसी के पूर्णतः उड़ाही में कोताही बरतने की शिकायत मीडियाकर्मियो को मिल रही है। बेतिया में इतनी उड़ाही के बावजूद हल्की वर्षा से मीनाबाजार के व्यापारी परेशान है। इसलिए जिला व नगर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।