अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : रामहर्ष पाठक स्मृति 7 वीं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप बी का सेमीफाइनल शनिवार को सम्पन्न हुआ। दूसरे सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ वरुण सिंहेश्वर, वर्मा प्रसाद एव सुनील वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सेमीफाइनल में बेगूसराय और रांची की महिला खिलाडियों ने खेल कला का प्रदर्शन किया। रांची ने बेगूसराय को 3-0 से पराजित किया। इस 3-0 के विजय के साथ रांची ग्रुप बी से फाइनल में पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि ग्रुप ए से नरकटियागंज की महिला फुटबॉल टीम पहले फाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में रामहर्ष पाठक स्मृति 7 वीं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला रांची और नरकटियागंज के बीच खेला जाएगा। उपर्युक्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी टी.पी.वर्मा काॅलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय रिपुसूदन वर्मा की स्मृति में, फाइनल के विजेता एवं उपविजेता का व्यक्तिगत पुरस्कार रामाकांत तिवारी मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष मीनू तिवारी, रमाकांत तिवारी की स्मृति में उपलब्ध कराएंगी।
फाइनल में वुमेन्स आफ द सीरीज गुड्डू चौबे उपलब्ध कराएंगे। प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द तिवारी, अवध किशोर सिन्हा , डॉ जगन्नाथ प्रसाद, अवधेश तिवारी , भोट चतुर्वेदी, मंजीत वर्मा, रंजीत वर्मा, मीनू तिवारी, डॉ मंदीप राय, गुड्डू चौबे , पूर्व प्रधानाचार्य छोटेलाल प्रसाद, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, शिवकुमार सिंह, भोला शर्मा, निपू मिश्र, संजीव तिवारी, ददन मिश्र, निपू चौबे, शंभू प्रसाद, राजीव रंजन,
नेसार अहमद, राजेश्वर पाठक, फखरूद्दीन, रामाशंकर प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, सुजीत कुमार वर्मा उर्फ पिटू वर्मा, अतुल कुमार, अनूप तिवारी, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, चुन्नू तिवारी, पारस प्रसाद की उपस्थिति रही। उपर्युक्त जानकारी सचिव सुनील वर्मा के हवाले से अतुल कुमार ने दी।