टीबी बीमारी के प्रति सामाजिक जागृति को लेकर रात्री चौपाल अयोजित

बेतिया

-स्वास्थ्य विभाग के साथ केएचपीटी का सामूहिक जागरुकता अभियान

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में केएचपीटी, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और जीविका के माध्यम से मझौलिया प्रखंड के धोकराहां में टीबी के प्रति सामाजिक जागृति को लेकर रात्री चौपाल अयोजित किया। जिसमें पंचायत के जनप्रनिधि, एसटीएस, जीविका के सहयोग से प्रवासियों को टीबी बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान एसटीएस जीतेंद्र कुमार ने बताया कि दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी, बलगम के साथ खून का आना, शाम को बुखार आना या वजन कम होने की शिकायत पर तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराने का परामर्श दें, उपर्युक्त सभी टीबी के लक्षण हैं।

उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच और चिकित्सा पूरी तरह निः शुल्क (मुफ्त) है। केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी साबित होने पर टीबी रोगी को सरकार निःशुल्क दवा के साथ प्रति माह पांच सौ रुपये की राशि पोषण सहायत योजना अंतर्गत पौष्टिक भोजन के लिए देती है। जीविका की सीएम सरिता कुमारी ने कहा की जो प्रवासी लोग है, अगर उनको टीबी संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत अपनी जांच निश्चित रुप से करा लें।

सरिता ने कहा कि सामुदायिक जागरुकता से टीबी बीमारी को समाज से मुक्त किया जा सकता हैं। कार्यक्रम के दौरान लक्षण वालें लोगों को सरकारी अस्पताल में जांच के लिए रेफर भी किया गया। इस चौपाल के दौरान मोहन राम, कमलपत्ति देवी, अंजलि कुमारी व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें।