समाहरणालय सभा कक्ष में विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा संपन्न

बेतिया

कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा गति तेज करें पदाधिकारी : उपेंद्र नाथ वर्मा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में बेतिया पुलिस की अपराध गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय सभागार भवन में किया गया। जिसमें सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर / नरकटियागंज, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी शामिल हुए।

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा गति तेज करने, सभी थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्रों में गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने की निदेशित किया गया एवं रात्रि गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने को निदेशित किया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था के दृष्टिगत सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्रों में विधि – व्यवस्था बनाये रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत् वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ।

जिला में वाहन चोरी के मामलों में उद्भेदन शीघ्र करने का भी निर्देश दिया गया। जिला के सभी थानाध्यक्षों / ओ पी अध्यक्षों को शराब तस्करों की गिरफ्तारी को अभियान को तेज करने, सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन को त्वरित गति से जॉच करने का निर्देश दिया।

जिला में विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों जिनका वारंट निर्गत है, उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सख्त आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों को यह भी आदेश दिया गया कि अपने थाना क्षेत्रों के आमजनों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे । जून 2022 में बेहतर कार्य करने वाले पु अ नि खालिद अख्तर , थानाध्यक्ष , नौतन थाना एवं पु अ नि मनीष कुमार , थानाध्यक्ष , चनपटिया थाना को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

यह भी पढ़े..