एसएसबी के पदाधिकारी व जवानों ने किया रक्तदान से मानवता संरक्षण
जीएमसीएच ब्लड बैंक को 40 युनिट रक्त समर्पित किया
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: आजादी के अमृत महोत्सव व ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को एसएसबी 65 वीं एवं 21वीं वाहिनी के संयुक्त तत्वधान में पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें पदाधिकारी व जवान बढ़-चढ़ कर असहाय व जरूरतमंद लोगो के सुस्वास्थ्य व जीवनदान के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिससे कोई व्यक्ति रक्तभाव में जीवन नहीं गंवाए।
उपर्युक्त जानकारी एसएसबी के डॉ विनय अग्रवाल व डॉ ममता अग्रवाल के हवाले से दी गई। स्वैच्छिक रक्तदान का उद्घाटन एसडीएम दीपक कुमार मिश्र व एसएसबी के डॉ विनय अग्रवाल व डॉ ममता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इसके साथ ही 65वी तथा 21वी वाहिनी के बल कर्मियों के अलावा दोनों वाहिनियों के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम दीपक मिश्र ने रक्त दान करने वाले बल कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।
चिकित्सक कमांडेंट डॉ विनय अग्रवाल ने बताया की सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत-नेपाल के सूरक्षा में लगे हुए उसके बावजूद भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेते है और रक्तदान महादान को प्रतिवर्ष संकल्प सहित पूरा करते है। रक्तदान किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा दान होता है जो किसी अन्य व्यक्ति को जीवनदान प्रदान कर सकता है।
उन्होंने सभी उपस्थित कर्मियों एवं संदीक्षा सदस्यों से आह्वान किया कि प्रति वर्ष व्यक्ति को एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिेए। ब्लड बैंक जी.एम.सी.एच बेतिया से आई चिकित्सा अधिकारीयों एवं टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम रक्तदाताओं का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दोनों वाहिनी के पदाधिकारियों, जवानों तथा संदीक्षा सदस्यों ने 40 युनिट रक्त ब्लड बैंक को समर्पित किया। इस पावन अवसर पर 21वी वाहिनी, कमांडेंट प्रकाश,कुमार, उप कमांडेंट आरबी सिंह, एमटी मेरेन, बंशदीप मांझी सहायक कमांडेंट व अधीनस्थ पदाधिकारी व सभी जवान उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े…