आमजनों की समस्या/शिकायत को गंभीरता पूर्वक लें और नियमानुकूल समाधान सुनिश्चित करें : विनय कुमार राय

बेतिया

-डीएम ने प्रखंड कार्यालय, चनपटिया का औचक निरीक्षण कर, पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। प्रखंड कार्यालय चनपटिया का औचक निरीक्षण डीएम विनय कुमार राय ने गुरुवार को किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालयों में विभिन्न समस्याओं/शिकायतों के समाधान के लिए आने वाले आमजनों को गंभीरता के साथ सुने और उसका नियमानुकूल समाधान कराने का प्रयास करें। आमजनों के साथ मधुर व्यवहार रखें तथा उनके लिए कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करें। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए। क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी त्वरित जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड, अंचल में सभी कार्यों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। आमजन की परेशानी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमित निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। बच्चों को दी जाने वाली सुविधा, उनको हर हाल में मिले। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही पर कार्रवाई की जाएगी।

अंचल राजस्व पदाधिकारी (सीओ) को निर्देश दिया कि राजस्व से सम्बंधित कार्यों का ससमय निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। दाखिल-खारिज से सम्बंधित मामलों के निष्पादन में गति लाना सुनिश्चित करें। सभी लम्बित मामलों को विशेष ध्यान देकर त्वरित गति से निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने आमजनों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को अविलंब नियमानुकूल कार्रवाई का निदेश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय बेतिया पश्चिम चम्पारण ने मीडिया को उपलब्ध कराया।