Betitiah, Awadhesh Kumar Sharma: राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में छात्राओं ने खेल- खेल में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सीखा रही हैं,शिक्षिका मेरी आडलीन। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्रा को पुस्तकीय ज्ञान तो दिया ही जाता है, उसके साथ उन्हें गतिविधि आधारित व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है। इसी क्रम में छात्राओं को खेल-कूद के माध्यम से सिखाया जा रहा है।
पढ़ाई करते समय, मन को शांत-स्थिर रखकर कैसे एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें, जिससे विषयवस्तु की ठीक से समझ हो सके और विषय को अच्छी तरह याद कर सके। परीक्षा में छात्राएं कैसे लिखे, इसकी जानकारी दी गई। मेरी आडलीन ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देती है।
इसके लिए समय-समय पर छात्र-छात्राओं को गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने और खेल- खेल में सामान्य ज्ञान, क्विज की जानकारी देती है और विद्यार्थियों को समूहों में बांटकर, उनके बीच विषयगत प्रतियोगिता के साथ चित्रांकन, भाषण का आयोजन करती है। जिससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ें और उनमें आत्मविश्वास जगे।