वर पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप, मिर्गी की बीमारी छुपाया
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के नौतन थाना क्षेत्र स्थित रामनगर बैरिया में वर, उसके पिता व बहनोई को वधू पक्ष ने 4 दिन से बंधक बना रखा है। इस क्रम में एक चार पहिया वाहन भी जबरन रोका गया है। वाहन छुडाने तथा बंधको की मुक्ति के लिए वर पक्ष ने सोमवार को नौतन थाना में आवेदन दिया है।
वर के चचरे भाई शकील अहम्मद ने आवेदन में बताया है कि ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव से शनिवार को शमसुद्दीन मियाँ के पुत्र अली रजा की बारात नौतन थाना क्षेत्र के रामनगर बैरिया गाँव पहुँची। निकाह व दावत के बाद सभी रस्म अदायगी उपरांत बारात में आई दुल्हा की गाडी यूपी 57 एवाई 0580 को छोड अन्य सभी गाडियाँ बारातियों को लेकर ठकराहा लौट गई। सुबह रुखसत के वक़्त वर की तबियत अचानक बिगड गई, बताया जाता है कि गर्मी व उमस के कारण वह बेहोश हो गया।
उसके बाद शादी मे आई महिलाओं ने दुल्हा को मिर्गी रोगी होने की अफवाह फैला दी। देखते ही देखते ग्रामीण जमा हो गये, फिर जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी। उसके बाद दुल्हन पक्ष वालों ने विदाई से इनकार कर दिया। धोखे से शादी कराने का आरोप लगाते हुए, वधू पक्ष ने दुल्हा, उसके पिता और बहनोई को बंधक बना लिया। दूल्हा की चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए, निकाह में खर्च पांच लाख रुपये की मांग वर पक्ष से कर दिया।
उधर वर पक्ष के लोग गरीबी व मजबुरी की बात कह रहे है तथा उतनी बडी रकम देने मे खुद को असमर्थ बता रहे है। बुढी मां अपने पुत्र, पति और दमाद की रिहाई को लेकर परेशान है। शादी की खुशी के अवसर पर परिवार के लोगों की आँखो में आँसू है तथा वर पक्ष के घर वाले रोते बिलखते भाई, पिता और दामाद का इन्तजार कर रहे है।
यह भी पढ़े..