चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को किया निलंबित

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को रविवार की रात निलंबित कर दिया गया। चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण ने मझौलिया थाना का अचौक निरीक्षण किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस क्रम में थानाध्य्क्ष के कार्य व दायित्व निर्वहन में अनिमियता पाने के बाद उपमहानिरीक्षक ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्य्क्ष मझौलिया अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवण कुमार प्रवीण के अनुसार औचक निरीक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी और पुलिस के जवान कर्त्तव्य निर्वहन पर पाए गये। अलबत्ता थानाध्य्क्ष सभी पदाधिकारियो का सही सदुपयोग करने में असफल रहे है। स्टेशन डायरी 63 घण्टे से भी अधिक समय से लंबित पाया गया।

गौरतलब है कि थाना का स्टेशन डायरी को 63 घण्टे से अधिक समय से लंबित रखने और गश्ती दल की गश्ती में कमी पाने के आरोप में डीआईजी चम्पारण रेंज ने थानाध्य्क्ष को निलंबित किया। सनद रहे कि पुलिस उपमहानिरिक्षक चम्पारण रेंज ने पश्चिम चंपारण जिला में दूसरी बार औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा भी रहे ।