Bettiah/Awadhesh Kumar Sharma : नगर निकाय निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इसको लेकर कई आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन क्षेत्रों में रहने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जाना है।
बिहार नगर निकाय निर्वाचन 2022 को लेकर अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है। इसके लिए 26 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक बगहा, पटखौली ओपी, शिकारपुर, रामनगर, चनपटिया, नगर थाना, बेतिया, मुफस्सिल थाना, बेतिया, बानूछापर ओपी, कालीबाग ओपी, मनुआपुल एवं लौरिया थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए।
जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी कुंदन कुमार ने थानावार विशेष शिविर लगाकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन को निदेश जारी किया है। इसके लिए थानावार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। उन्होने निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी निर्धारित तिथि को 10.00 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक संबंधित थाना पर उपस्थित रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य करेंगे। शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध आयुध नियम 2016 तथा आयुध अधिनियम 1959 की सुसंगत धारा अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े..