भारतीय राजदूतावास रियाद ने राशि उपलब्ध कराई
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बेतिया अंचल के वार्ड नंबर-01, बरवत लाला टोला निवासी विपिन कुमार पाल की मृत्यु सउदी अरब में हो गयी। मृत्यु उपरांत भारतीय राजदूतावास रियाद से जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण बेतिया को सारे विधिवत प्रक्रिया लिस, जाँच, सत्यापन उपरांत मृतक की आश्रित पत्नी को उपलब्ध कराने को राशि प्राप्त हुई।
उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में मृतक स्व पाल की आश्रित पत्नी सरिता देवी को कुल 21,83,406.00 रुपए का चेक प्रदान किया। जिला पदाधिकारी ने सरिता देवी से कहा कि अनुदान राशि का सदुपयोग करते हुए जीविकोपार्जन सुनिश्चित करें और बच्चों का भरण पोषण करें।
किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन आपके साथ है, आपकी समस्याओं का विधिसम्मत निराकरण कराएंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता अनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।