प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मझौलिया को निगरानी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र में रिश्वतखोरी परवान पर है। जिसका ताज़ा नायाब नमूना प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के रुप में सामने आया है। निगरानी टीम ने बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मझौलिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि सुजीत कुमार सागर पुलिस उपाधीक्षक निगरानी ने करते हुए बताया कि हौराहा ग्राम के परिवादी अजीत कुमार ओझा पिता अर्जुन ओझा ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को 22 मई 2023 को शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति रद्द नहीं करने, स्पष्टीकरण नहीं पूछे जाने के लिए ₹75000 रिश्वत की मांग किया है।

जिसके आलोक में निगरानी की टीम ने सत्यापन कराया, सत्यापन के क्रम में आरोपी ने 55,000 रुपए रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया। आरोप को सही पाने के पश्चात कांड अंकित कर निगरानी की टीम ने उनके निजी आवास न्यू कॉलोनी बेतिया से 55,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा और उन्हें लेकर पटना रवाना हो गई।