Bettiah/Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित गौनाहा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन व सभागार भवन में सोमवार को गौनाहा प्रखंड के 8 पंचायत के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपर्युक्त भवन में चार चार पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ बी.पी.आर.ओ. अन्नपूर्णा पांडे, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान व उपप्रमुख राजेश गढ़वाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी वार्ड सदस्य को फोल्डर, डायरी व कलम प्रखंड कार्यालय ने प्रशिक्षण पूर्व उपलब्ध कराया। नव-निर्वाचित वार्ड सदस्य को सभागार तथा ई किसान भवन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महुई, मटियरिया, सिठ्ठी व डडरौल पंचायत के वार्ड सदस्यो को लेखापाल गौरव कुमार श्रीवास्तव व मिथिलेश्वर नाथ, सुशील ने सभागार में प्रशिक्षण दिया।
उसी प्रकार ई किसान भवन में रुपवलिया, दोमाठ, धमौरा व गौनाहा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण गोपाल कुमार पासवान व कृष्ण मोहन शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने बताया कि नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी गई। उन्हें अपने जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। जिससे वे अपने वार्ड का समुचित विकास कर सके। ग्राम पंचायत के कार्य की सीमा कहाँ से कहां तक है, इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई। वार्ड सदस्यों को स्थाई समिति व निगरानी समिति के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। वार्ड सदस्यों को ग्राम सभा व वार्ड सभा की भी जानकारी दी गई। सोमवार 12 सितम्बर 2022 से प्रारंभ, तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 14 सितंबर 2022 को होगी।
यह भी पढ़े..