लौरिया में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो सगे भाई व एक अन्य

बेतिया

बेतिया:पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डलीय क्षेत्र स्थित लौरिया थाना क्षेत्र के एनएच 727 पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो भाई व एक मित्र की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से तीनो बाइक सवार को रेफरल हॉस्पिटल लौरिया पहुँचाया गया। लौरिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताया जा रहा है कि एक बाईक पर सवार तीनो युवक बाइक से बारात को निकले, किस्मत का खेल देखिए, तीनो की आखिरी बारात निकल गई। मृतको की पहचान बिट्टू कुमार पिता रामजी साह, दीपक कुमार फूलचंद साह दोनो पराऊटोला निवासी बताए गए हैं जबकि तीसरे की पहचान नही हुई है।