सिकटा देवराज की सड़क पर जलजमाव से दो भाइयो ने निज़ात दिलाया

बेतिया

सामाजिक कार्य को अंज़ाम देते हुए दोनों समाजसेवियों ने आवागमन योग्य सड़क बनाया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला में समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता कम नहीं हैं। अलबत्ता जन समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल सभी नहीं करते हैं। जिला के बहुतेरे ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल पाता है। इतना ही नहीं अधिकांश योजनाएँ भ्रष्टाचार की शिकार हो जाती हैं जो और धरातल पर नही उतर पाती हैं।

ऐसे में समाज के कतिपय जिंदादिल, दिलेर व जज़्बाती युवाओं के कदम स्वतःस्फूर्त उठते हैं और मिसाल कायम हो जाती है। ऐसा ही एक कदम पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत लौरिया प्रखंड के सिकटा देवराज गांव में देखने को मिला है। सिकटा गाँव के लोगों का कहना है कि गाँव की जल जमाव व कीचड़मय सड़क से त्रस्त रहे। किसी का ध्यान ग्रामीणों की समस्या की ओर नहीं गया। अलबत्ता सिकटा देवराज के ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर अनीसुर रहमान एवं रहमानी साहेब उर्फ सोनु ने निजी कोष से आर्थिक सहयोग कर सड़क सफाई कार्य कराया। जिसमें कुछ ग्रामीणों ने सहयोग भी किया। ट्रैक्टर व मजदूर लगाकर सड़क के जल जमाव व कीचड़ से लोगों को मुक्ति मिली।

उल्लेखनीय है कि सिकटा देवराज गांव की मुख्य सड़क पर हमेशा जलजमाव लगी रही। जिससे ग्रामीण व अन्य यात्री आये दिन कीचड़ में गिरकर ज़ख्मी होते रहे हैं। दोनों युवा समाजिक कार्यकर्ताओं ने निजी कोष के सहयोग से सड़क की सफाई कराकर तथा उबड़-खाबड़ सड़क को बराबर कराया। जिससे उपर्युक्त सिकटा देवराज की मुख्य मार्ग को आवागमन योग्य सर्व सुलभ बनाया। ग्रामीणों ने अनीस उर रहमान तथा रहमानी साहेब उर्फ सोनु के जनकल्याणकारी सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा किया है। उनकी सामाजिक कार्य को देखकर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की आँखे खुल जाए तो सभी परेशानी दूर हो जाएंगी।