आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र, पंचायत कार्यापालक सहायक के माध्यम से डोर-टू-डोर भौतिक सत्यापन का निदेश
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत के वरीय नागरिकों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य विभिन्न प्रखण्ड में शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इस माह में जिला अंतर्गत 16701 व्यक्ति का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है। शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण करने के बावजूद अन्य व्यक्तियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है।
उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व के निदेश के आलोक में अबतक जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके बावजूद अब भी कई पेंशनधारक जीवन प्रमाणीकरण से वंचित है, जो अत्यंत ही खेदजनक है। उन्होंने निदेश दिया कि जून के अंत तक प्रत्येक स्थिति में शत-प्रतिशत लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए डोर-टू-डोर भौतिक सत्यापन कराया जाय।
डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक सहायक आदि तंत्रों को लगायें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य का लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अभय कुमार, डीपीओ आइसीडीएस मयंक सिंह व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..