West Champaran : शनिचरी के बेलगाम थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो

बेतिया

बासोपट्टी के मनोज कुशवाहा के मकान के आगे पुलिस की उपस्थिति में बन रहे मकान पर रोकलगाओ

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

AWADHESH KUMAR SHARMA: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शनिचरी थाना पुलिस के बासोपट्टी पंचायत के मनोज कुशवाहा के घर के शनिचरी थाना की पुलिस बैठकर अवैध तरीके से पुलिसिया रोब में मकान बनवा रही है। मनोज कुशवाहा की पत्नी के पूछने पर पुलिस ने कहा कि बिना किसी आदेश के मकान बनवा रहा हूं। तुमको जहां जाना हो जाओ। इस जमीनी विवाद के संबंध में योगापट्टी सीओ ने 21 जनवरी 2023 को जनता दरबार में दोनों पक्षों को लिखित रुप में बुलाया, लेकिन सीओ ने जनता दरबार नहीं किया।

उसके बाद अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी के सचिव चांदसी प्रसाद यादव तथा पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने पुलिसिया तानाशाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पश्चिम चम्पारण बेतिया पुलिस अधीक्षक से मांग किया हैं कि घटना पर अविलंब हस्तक्षेप कर उचित कारवाई करें ।

यह भी पढ़े :-