बीएयू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में इंजिनियर दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई

भागलपुर

भागलपुर/ विक्रांत। कृषि विज्ञान केंद्र सबौर भागलपुर में इंजीनियर दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में पदस्थापित सारे अभियंताओं का सम्मान कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर केवीके के प्रधान डॉ राजेश कुमार ने इंजीनियर के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि इंजीनियर कि मदद से ही आधुनिक भारत के निर्माण संभव हो पाई है।

उपस्थित निदेशक एवं कार्य सांयन्त्र डॉक्टर के एस रमन ने इंजीनियर की भूमिका, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एम् विश्वेश्वरैया को याद कर उनको नमन किया। इस अवसर पर इंजीनियर सिद्धनाथ सिंह, इंजीनियर सीमा, कुमारी, इंजीनियर पंकज कुमार, इंजीनियर शालीग्राम, डॉक्टर जिआउल होदा ने इंजीनियरों को नमन किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सुहाने ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय के निर्माण में इंजीनियर कि भूमिका को सराहा।

भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है।एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया.