मध्य प्रदेशः भवनों को फूंकने वाले दंगाइयों के घर चला बुलडोजर, गृहमंत्री बोले-पत्थरबाजों के घर को बना देंगे पत्थरों का ढेर

मध्य प्रदेश
स्टेट डेस्कः मध्यप्रदेश के खरगोन (Kargaun Voilence) में श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव के बाद 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। रात 9 बजे मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन देर रात फिर हिंसा भड़क गई। आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में कई घर फूंक दिए गए। कुछ घरों में लूटपाट भी की गई।

इससे 70 से अधिक परिवारों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने सख्ती से दंगाईयों से निपटने के आदेश दिये है। उनके आदेश के बाद मोतीपुर में बुलडोजर ने कुछ दंगाइयों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
एसपी के पैर में लगी गोली, दस पुलिसकर्मी के अलावा बीस लोग घायल
वारदात में दस पुलिसकर्मी के साथ करीब बीस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उपद्रव में एसपी सिद्धार्थ चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिस ने सोमवार सुबह तक 70 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। पुलिस-प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना का दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा- दंगाई चिह्नित कर लिए गए हैं। किसी दंगाई को नहीं छोड़ेंगे। जिन्होंने पत्थर चलाए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उनसे सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। सीएम के आदेश के बाद खरगोन में मोहन टाकीज इलाके में दंगाइयों के मकान तोड़ने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है।
 
‘जिन घरों से पत्थर चले, उन्हें पत्थर का ढेर बनाएंगे’ इस घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन घरों से पथराव हुआ है, उन्हें ही पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। फिलहाल खरगोन में शांति है। वहां पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटनाक्रम के बाद शोभायात्रा स्थगित कर दी गई थी। जिलाधिकारी ने पहले पांच इलाकों में कर्फ्यू लगाया, लेकिन देर रात जब हालात काबू नहीं हुए तो पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।