Maharashtra Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर समेत सभी गुटों से 5 दिन में जवाब मांगा, अब सुनवाई 11 को

महाराष्ट्र

सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट की अर्जियों पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। शीर्ष कोर्ट ने सुनवाई के साथ ही डिप्टी स्पीकर समेत सभी गुटों को नोटिश देकर पांच दिन के अंदर जवाब मांगा है। अब मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

39 विधायकों के साथ होने का दावा

दो जजों की पीठ ने सुनवाई की। इस मामले पर जस्टिस सूर्यकांत ने शिंदे गुट से पूछा, आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। शिंदे गुट की ओर से नीरज किशन कौल ने कहा कि हमारे पास 39 विधायक है। उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में है। उस पर हमें धमकी दी जा रही है। हमारी संपत्तियां जलाई जा रही है। बॉम्बे कोर्ट में सुनवाई के लिए माहौल नहीं है।

आरोप, डिप्टी स्पीकर बेवजह जल्दबाजी कर रहे

कौल ने कहा कि हमें (शिंदे गुट को) नोटिस का जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप कह रहे हैं कि आपको अपनी जान की चिंता है। दूसरी ओर आप कह रहे हैं कि स्पीकर ने आपको पर्याप्त समय नहीं दिया है। नीरज किशन कौल ने कहा कि इस मामले में डिप्टी स्पीकर बेवजह जल्दबाजी में हैं। उन्होंने आज शाम पांच बजे तक का समय दिया है।

यह प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है। नियमानुसा 14 दिनों के नोटिस का समय होता है। इस बीच गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।