मुंबई पुलिस ने दाऊद गिरोह के 5 और गुर्गे गिरफ्तार

महाराष्ट्र

Central Desk : मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल ने डी गैंग के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. मुंबई में दाऊद गिरोह के 5 सक्रिय सदस्य को मुंबई पुलिस ने जांच एजेंसियों के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. बीते शाम जबरन वसूली मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सूत्रों की मानें तो रियाज भाटी और सलीम फ्रूट की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी थी. इसके बाद इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक दाऊद के दोनों सदस्यों ने कारोबारी से रोल रॉयस कार की मांग की थी.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटा शकील को मई के महीने में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने डी गैंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया था.कुछ दिन पहले ही दाऊद गिरोह के एक और गुर्गे गैंगस्टर रियाज भाटी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

क्या हैं आरोपियों के नाम
गिरफ्तार 5 आरोपियों के नाम अजय गोसारिया, फिरोज चमड़ा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अज्ञात शख्स है उसका नाम अभी पता नहीं चला है. सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, ज्यादा जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जबकि सलीम फ्रूट और रियाज भाटी पर MCOCA भी लगाया गया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस के रडार पर और भी डी गैंग से जुड़े सदस्य है. मुंबई से धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का प्रभाव अब धीरे धीरे खत्म होते जा रहा है. पुलिस के साथ साथ जांच एजेंसियां इनगुर्गे का खात्मा करने में लगी है. मुंबई की पुलिस लगातार डी गैंग पर नजर बनाए हुए हैं.