सेंट्रल डेस्क/ मुंबई । महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर मुद्दे को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक का पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बहिष्कार किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगाया कि उनकी सरकार की बैठक में वह खुद शामिल नहीं होंगे तो हम वहां जाकर क्या करेंगे जब मुख्यमंत्री ही बैठक में भाग नहीं लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारा मानना है कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं। अगर इस प्रकार की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे। हम गृह मंत्री की बैठक में जाकर क्या करेंगे। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने जो बैठक बुलाई थी हमने उसका बहिष्कार करने का फैसला किया, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से पुलिस का उपयोग करते हुए विरोधी पार्टी के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया। उसके बाद संवाद के लिए जगह कहां है?
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह लगाकर दिखाएं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने लाउडस्पीकर विवाद पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रेस से वार्ता की। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार से मिलकर राज्य में लाउडस्पीकर विवाद के समाधान पर चर्चा करेगा।
यह भी पढ़े…