मुंबई में बनेगा लता मंगेशकर मेमोरियल

Local news मुरादाबाद

मुंबई/बीपी प्रतिनिधि। भारतरत्न लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार की तरफ से की गई है। उद्धव सरकार ने मुंबई में लता मंगेशकर मेमोरियल बनाने का फैसला किया है। लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को मुंबई में हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं थी। बाला साहेब के बाद लता मंगेशकर दूसरी ऐसी व्यक्ति हैं, जिनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया गया है।

भाजपा विधायक राम कदम ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क मैदान पर लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की थी। राम कदम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि लाखों प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों की ओर से, मैं भारत रत्न लता मंगेशकर जी का स्मारक उसी स्थान पर बनाने का आग्रह करता हूं, जहां शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया विरोध : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि ऐतिहासिक शिवाजी पार्क को गंदी दलगत राजनीति का बंधक नहीं बनाया जाना चाहिए। उनका बयान भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा शिवाजी पार्क में महान गायिका लता मंगेशकर के स्मारक की मांग के बाद आया है।

मनसे सचिव ने ट्विटर पर लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क को अतिक्रमण से बचाने के लिए दादर वासियों ने लंबे समय तक संघर्ष किया है। वे चाहते हैं कि पार्क एक खुला खेल का मैदान बना रहे। मेरी प्रबल अपील है कि क्षुद्र दलगत राजनीति के लिए शिवाजी पार्क की बलि नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें…