Moradabad, बीपी प्रतिनिधि। गलशहीद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में गुरुवार देर रात शार्ट सर्किट से तीन मंजिल के मकान के गोदाम में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलस कर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। घनी आबादी वाले असालतपुरा मोहल्ले में कबाड़ कारोबारी इरशाद का तीन मंजिला मकान है। घर के निचले तल के हॉल में कबाड़ का गोदाम था। परिवार के सदस्य मकान में पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे थे। उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाला इरशाद का बेटा अयाज शुक्रवार को परिवार में एक शादी समारोह के लिए पत्नी शमा परवीन (36), बेटी जुबिया (सात) और बेटे एबाद (पांच) के साथ आया था। घर में कुछ अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात करीब आठ बजे गोदाम में आग लग गई और कुछ ही देर में पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। स्थाऔनीय निवासियों ने परिवारजनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच अयाज की शमा परवीन, जुबिया और एबाद के साथ अयाज की मां कमर जहां (75) और भतीजी उमेया (12) गंभीर रूप से झुलस गयीं।
उन्होंने सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया। एसएसपी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारण का पता मुख्य अग्निशमन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद चलेगा।’’