श्रावणी मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की गई प्रतिनियुक्ति

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं मेला आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने मेले के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर स्थानीय डीएन हाई स्कूल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर छोटी बातो एवं घटनाओं पर भी विशेष नजर रखनी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मेले के संचालन के मद्देनजर सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।श्रद्धालुओं की काफी संख्या की संभावनाओं को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं उनकी सुरक्षा को अक्षुण्ण रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। अतः इस दिशा में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करेंगे।

वही ब्रीफिंग में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पपदाधिकारी दी गई जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ पूरा समन्वय बना कर रखेंगे।

डीएम-एसपी ने चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों एवं कांवरियों के गुजरने वाले मार्गों पर विशेष रूप से निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी बरते जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने के प्रयास को रोका जा सके।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे एवं जैसे ही कोई आपत्तिजनक , अफवाह फैलाने ,सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट नजर आता है तो तुरंत अपने वरीय अधिकारियो को सूचित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता से लेकर उस पर संज्ञान ले तथा उसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को भी दे।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बनाए गए सभी नियंत्रण केंद्रों पर भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार ,उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, एडीएम डॉ अजय कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे

यह भी पढ़े…