मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। प्रशासन प्राय: अतिक्रमण हटाने में पुलिस की मदद लेती है लेकिन सहिला रामपुर में मामला बिल्कुल ही अलग है। यहां हथौड़ी थाना की पुलिस ही स्कूल भवन पर वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। जिससे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय साहिला रामपुर जहां छात्र-छात्रा विद्यालय भवन के रहते हुए भी खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।
इतना ही नहीं पुलिस द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर स्थानीय लोग एवं हेड मास्टर कुछ कहने से डरते हैं वहीं महिला शिक्षिका अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। कई छात्राएं ऐसी हैं जो पुलिस के डर से विद्यालय आना नहीं चाहती हे।आज यह मामला जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सैफूर रहमान के संज्ञान में आया तो श्री रहमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय पहुंचकर अतिक्रमण का जायजा लिया।
अतिक्रमण का जायजा लेने के बाद श्री रहमान खड़ा रुख अख्तियार करते हुए विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। जबकि पुलिस अतिक्रमण खाली नहीं करना चाहती है। इसको लेकर अब शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग आमने-सामने आ गया है ।
डीपीओ श्री रहमान ने बताया कि विद्यालय अतिक्रमण का जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग को भेजा जा रहा है। शीघ्र ही विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा। इस मामले में विधायक अमर कुमार पासवान ने कहा विद्यालय पर पुलिस द्वारा अतिक्रमण की जानकारी उन्हें नहीं है।