मनरेगा मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुजफ्फरपुर के उपविकास आयुक्त को किया गया सम्मानित

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान त किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिवेशन भवन , पुराना सचिवालय, पटना में आयोजित एक समारोह में उन्हे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मानित किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन प्राप्त किया गया यह पुरस्कार पूरी टीम एवं मुजफ्फरपुर जिले के श्रमिकों को समर्पित है।

इस सम्मान का श्रेय जिलाधिकारी को देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास की योजनाओं के साथ अन्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने और अपने दायित्वों के निर्वहन को लेकर हम सभी कटिबद्ध हैं। उन्होंने यह पुरस्कार मुजफ्फरपुर के श्रमिकों को समर्पित किया है।