सीबीआई ने जिसे मृत बताया, कोर्ट में आकर जज से बोली महिला मैं जिंदा हूं

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरपुर, बीपी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर के सीबीआई कोर्ट में गवाही देने मृत महिला बदामी देवी पहुंची। मामला सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है। बदामी देवी की गवाही होनी थी, जबकि सीबीआई ने अपने कागजों में बदामी देवी को मृत घोषित कर न्यायालय को कागज समर्पित किया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुजफ्फरपुर के विशेष सीबीआई कोर्ट में आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब सीबीआई द्वारा मृत घोषित कर दी गई, महिला गवाह अदालत में सदेह खड़ी हो गई। मामला सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है।

सिवान की बदामी देवी जिनके घर और जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने का आरोप है उनकी गवाही होनी थी। इसमें कोर्ट पहुंची बादामी देवी ने बताया की हम जीवित है हमसे वीरेंद्र पांडेय को झगड़ा था इसलिए हमको मृत बना दिया।

वही कोर्ट के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया की पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड में एक महत्वपूर्ण गवाह को जिसका समन खुद सीबीआई ने लिया था और सीबीआई ने वेरिफिकेशन रिपोर्ट दाखिल कर दिया की बदामी देवी मर गई है।