“कृषक-वैज्ञानिक” संवाद से किसान हुए लाभान्वित – डॉ अरुण कुमार

राजस्थान

कृषि विश्वविद्यालय की ओर से बालरवा में मूंग पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन।

जोधपुर, डेस्क। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि खेतों में अच्छी उपज हो, इसके िए आवश्यक है कि मिट्टी स्वस्थ हो, अतएव मृदा स्वास्थ्य जांच के लिए बालरवा गांव में कृषि विश्वविद्यालय की ओर से मोबाइल वैन उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि मिट्टी उपचारित कर अच्छी उपज प्राप्त की जा सके।

कुलपति डॉ अरुण कुमार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गोदित गांव बालरवा में आयोजित मूंग पर प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन के मौके पर कृषकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि तकनीक एवं कृषि अनुसंधान को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचायें ताकि बालरवा गांव में आदर्श गांव की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने वैज्ञानिकों को “कृषक- वैज्ञानिक” संवाद के माध्यम से किसानों की हर समस्या का समाधान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि प्रदर्शनों को देखकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं।

जैविक खेती को दे बढ़ावा-
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने कहा की परंपरागत खेती की जगह नवीनतम तकनीकों को अपनाकर उत्पादन एवं आजीविका दोनों को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के अनुभव का लाभ लेकर विकसित तकनीक के साथ खेती करें।

उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादों की बाजार में मांग बढ़ रही है, इसलिए उन्नत बीज एवं संतुलित खा का उपयोग कर जैविक खेतीको बढ़ावा देवें। इस मौके विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण अधिकारियों की ओर से ग्राम वासियों को मूंग की उन्नत किस्म की जानकारी एवं उन्नत खेती की तकनीक साझा की गई। प्रक्षेत्र दिवस के मौके पर कृषि वैज्ञानिकों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।