Rajasthan : कोर्ट के आदेश पर हनुमान मंदिर गिराने पर भड़की हिंसा, पांच पुलिस कर्मी घायल

राजस्थान

Abu Road, Beforeprint Desk : सिरोही के आबूरोड में हनुमान मंदिर हटाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में एएसपी (ASP) और डीएसपी (DSP) समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। थोड़ी ही देर में माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर हटाने पहुंची थी। तभी यह बवाल हो गया। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर सातपुर तालाब के पास बने हनुमान मंदिर को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला बुधवार तड़के 6 बजे पहुंचा था। स्थानीय लोग विरोध करने लगे। उनके विरोध के बीच करीब 8.30 बजे हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया।

थोड़ी देर तक तो लोग मंदिर के सामने ही सातपुर-आबूरोड मार्ग पर बैठकर वंदे मातरम और जयश्रीराम के नारे लगाते रहे। फिर नाराज भीड़ ने सातपुर-आबूरोड मार्ग को जाम कर दिया। समझाने के बाद भी लोग जाम खोलने को राजी न हुए तो 11.30 बजे के आसपास उन्हें खड़दने का प्रयास किया गया। इस पर पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामला बिगड़ता देख रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया गया। पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। पथराव में ASP देवाराम चौधरी और DSP योगेश कुमार शर्मा के चेहरे पर चोट आई है। उनके साथ पांच पुलिसकर्मी भी चुटहिल हो गए। मौके पर छह थानों की फोर्स इकट्ठा थी। जिसने 20 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। गांव के कांतिलाल उपाध्याय की याचिका पर फैसला देते हुए जोधपुर हाईकोर्ट ने 17 नवंबर को मंदिर को अतिक्रमण मानते हुए स्थानीय प्रशासन को हटाने के आदेश दिए थे।