( कॉपरेटिव बैंक कर्मी हरेराम सिंह के थैले में रखा 12लाख 50 हजार रुपए अपराधियों ने लुटा)
Sheikhpura, Nitish Kumar : शेखपुरा जिले में बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देते हुए 12लाख 50हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ में पुलिस प्रशासन जुट गई है। यह घटना एसपी आवास से महज कुछ मीटर की दूरी पर घटी है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी में जुट गयी है। स्टॉक होल्डिंग कंपनी द्वारा सरकार की रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद -बिक्री के लिए रुपए जमा करने तथा ई-कोर्ट स्टांप की बिक्री के लिए सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को जिम्मा दिया गया है। कंपनी द्वारा ई-स्टांप का बिक्री केंद्र पुराना अनुमंडल कार्यालय में खोला गया है।
बताया जाता है कि खरीद बिक्री से मिले जमा राशि को वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने के लिए कॉपरेटिव बैंक कर्मी हरेराम सिंह एक अन्य कर्मी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बिक्री की राशि साढ़े बारह लाख रुपए एक थैला में रखकर मोटरसाइकिल से बगल के वीआईपी रोड में स्थित पीएनबी शाखा में जमा करने जा रहे थे उनकी मोटरसाइकिल जब वीआईपी रोड में पहुंची तभी मोटरसाइकिल से घात लगाए अन्य दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने धक्का मार दिया। जिससे वह गिर पड़े और अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और रुपए वाला बैग छीनकर बायपास रोड की तरफ भाग निकले। दो मोटरसाइकिल पर दो-दो अपराधी बैठे हुए थे।
अपराधियों ने मोटरसाइकिल का चाबी छीन लिया और भाग गया। जिला मुख्यालय के सबसे प्रमुख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आवास वाले इस वीआईपी रोड में दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट की इस घटना की जैसे ही जानकारी हुई, वैसे ही लोग सकते में आ गए। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी जांच में जुट गए। घटना के तुरंत बाद स्टॉक होल्डिंग कंपनी के बिक्री केंद्र पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद तथा उप रजिस्टार स्वीटी सुमन ने घटना का जानकारी लिया। पुलिस इस लूट कांड की गहराई से पड़ताल करने में जुट गई है।
यह भी पढ़े :-