पटना में 15 वर्षीय छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर

फ़ुलवारी शरीफ

प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की आशंका
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
निजी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में चल रहा है इलाज
कोचिंग से घर लौटने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
सिपारा रेलवे क्रॉसिंग के पास छात्रा के पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं

फुलवारी शरीफ/अजीत। राजधानी पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा इलाके में करीब 15 वर्षीय छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह कोचिंग से घर लौट रही थी। बदमाशों की गोली छात्रा के पीठ में लगी और वह गिरकर तड़पने लगी। लड़की को खून से लथपथ तड़पता देख बदमाश बाइक से तेजी से फरार हो गए। सरेआम दिनदहाड़े सिपारा रेलवे क्रासिंग के समीप इंद्रपुरी इलाके में अति व्यस्ततम मार्ग पर गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ और परिजनों ने युवती को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज गंभीर हालत में चल रहा है। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया छानबीन में पता चला है कि सिपारा रेलवे क्रॉसिंग के पास सब्जी बेचने वाले सेठ साह की बेटी काजल कुमारी कोचिंग से लौट रही थी। नवम वर्ग की छात्रा काजल अपने घर सिपारा मुहल्ले में जा रही थी इसी दौरान उसके पीठ में एक गोली मार दी गई है। पुलिस को पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। निजी हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि छात्रा काजल कुमारी उम्र 15 साल को अपराधियों ने पीठ पर गोली मारी है । जो छात्रा के गले में जा अटक गई है। हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा अब खतरे से बाहर है।

इस वारदात में शामिल बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस युवती के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद युवती के परिवार वाले दहशत में है । सिपारा में आसपास के फुटकर व्यापारियों ने भी घटना के बाद आक्रोश का इजहार किया है। लोगों का कहना है सरेआम बदमाश गोली मारकर फरार हो जाता है और पुलिस का कहीं कोई अता पता नहीं है।

बेउर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय युवती को उस वक्त गोली मारकर जख्मी कर दिया गया जब अपने कोचिंग से वापस अपने घर जा रही थी। लड़की के पीठ में एक गोली लगी है । उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है । फिलहाल उसकी स्थिति पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है । वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस छात्रा के मोबाइल को जप्त कर उसकी सीडीआर निकाल कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने लगी हुई है । साथ ही पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात कर रही है। पुलिस घायल छात्रा के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है ताकि उसके प्रेम प्रसंग या अन्य विवाद के बारे में जानकारी मिल पाए।

यह भी पढ़े…