पटना के दीघा थाना अंतर्गत फ्लावर स्कूल में पकड़ा गया…
फुलवारी शरीफ,अजीत। राजधानी पटना में रविवार को चल रही फायरमैन की परीक्षा के दौरान दीघा थाना अंतर्गत एक निजी विद्यालय में फ्लावर स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी छोटा सा मोबाइल लेकर सेंटर पर पहुंच गया।
परीक्षा के दौरान टीचर्स की नजर जब परीक्षार्थी की संदेहास्पद गतिविधियों पर पड़ी तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से ढाई इंच का छोटा सा मोबाइल बरामद किया गया इसके बाद परीक्षार्थी को दीघा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है!
दीघा थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि बीटा के सिकंदरपुर का रहने वाला उमेश यादव का बेटा अजीत कुमार फ़ायर मैन की परीक्षा में ढाई इंच का मोबाइल लेकर सम्मिलित हुआ था, हालांकि परीक्षा में नकल के पहले ही उसकी गतिविधि देखकर उसे पकड़ लिया गया। इस मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक के बयान पर मुन्ना भाई मोबाइल अजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।