हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एकतापुरम मे 26 जनवरी समारोह

फ़ुलवारी शरीफ

समाजसेवी सुखदेव सिंह ने भारी भीड़ के बीच झंडोत्तोलन किया

Phulwari, Ajit: संपतचक प्रखंड स्थित एकतापुरम (भोगीपुर) मे निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स मे अपार हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलाके के वयोवृद्ध समाजसेवी एवं अवकाशप्राप्त किसान व पशुपालक सुखदेव सिंह के द्वारा परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। हालाकि अधिक उम्र होने के बाद स्वभाविक तौर पर अस्वस्थ रहने के कारण वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ने इस कार्यक्रम मे शामिल होने मे असमर्थता जताया था लेकिन अपार्टमेन्ट परिसर मे रह रहे क्ई निवासीगण के बार बार आग्रह पर वे अपने परिजन ई० नीतीश कुमार एवं मुकेश कुमार के के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित हुए और सहारे के साथ भारी जन-समूह तथाजे के सुदय क्रिकेट अकादमी के बच्चो सर्वेश, विशाल, संजीव, शिवम, कृष, विराज, प्रभाकर एवं अभिषेक के बीच झंडोत्तोलन कार्यक्रम को कार्रवान्वित किया। समाजसेवी सुखदेव सिंह के बढ़ रहे उम्र के कारण हो रहे परेशानियो को उपस्थित लोगो ने महसूस भी किया।

समारोह मे विश्व विख्यात गणितज्ञ एवं सुपर -30 के आनंद कुमार चर्चा के केन्द्र विंदु मे रहे, क्योंकि इस निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट परिसर के भूस्वामी नागेश्वर सिंह स्वराज से उनका पुराना व गहरा संबंध रहा है। इस परिसर मे देश की पहली महिला शिक्षिका “सावित्रीबाई फूले पुस्तकालय” एवं पुलवामा आतंकी हमले मे मसौढ़ी निवासी शहीद सैनिक “संजय कुमार सिन्हा प्रशासनिक कक्ष” के निर्माण का अवलोकन कर समय-समय पर मार्गदर्शन भी देते रहे हैं। ऐसे मे आनंद कुमार को पद्म श्री अवार्ड मिलने से सारे लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम मे परिसर निवासी गीता सिन्हा, सिमान्शु कुमार, कुन्दन कुमार, हरि बाबू, निर्मला कुमारी, पुजा कुमारी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिंहा, अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार, ई० नीतीश कुमार, मनीष गुप्ता, अमृतांशु अमर, ब्रजेश पाठक, पुष्पा श्रीवास्तव, रमन कुमार, सोनी कुमारी, काजल गुप्ता, जावेद , रूपक कुमार महेश्वर सिंह, खुशबु कुमारी, मोनिका मीनाक्षी, राम प्रवेश शर्मा, मनीष राज देवी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलता के लिए सबो ने आयोजन समिति के मुकेश कुमार बिनेश पासवान, अनुज कुमार के अलावे जे० के० सुदय क्रिकेट अकादमी के संस्थापक सुदय को भुरी-भुरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़े :-