अगले लोकसभा चुनाव के पहले रिलीज होगी शहीद जगदेव बाबू पर बन रही फिल्म

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के जगदेव पथ फुलवारी मार्ग में भारत लेलीन शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत और उनकी पूरी जीवनी पर बनने वाली फिल्म के लिए रविवार को ऑडिशन देने के लिए उमड़ी कलाकारों की भीड़ मैं गजब का उत्साह देखा गया। शहीद जगदेव बाबू के पुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के आवास के नजदीक घुंघट मैरेज हॉल में जगदेव प्रसाद फिल्म निर्माण के लिए ऑडिशन हेतु कलाकारों को पूरे बिहार भर से जमा हुए बुद्धिजीवियों ने अमर शहीद जगदेव बाबू की जीवनी से अवगत कराया।

क्या लोगों ने उम्मीद जताई कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले शहीद जगदेव बाबू पर वनडे टीम को डिलीट कर दिया जाएगा। नीतीश कुमार दांगी ने कहा कि जगदेव बाबू के जीवनी पर फिल्म बनने से नए युवा पीढ़ी को जगदेव बाबू के विचारों उनके द्वारा बताए गए विकास और उत्थान की कहानी का पता चलेगा । उन्होंने जिस तरीके से गरीब पिछड़े लोगों के उत्थान और हक हकूक के लिए अपनी शहादत दी इससे एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

भारत लेनिन अमर शहीद फिल्म निर्माण समिति एवं नेक्सजेन हूमैन फिल्मस् के तहत बनने जा रही यह फिल्म के लोग सुबह ग्यारह बजे से हीं फिल्म निर्माण कोष , क्राउड फंडिग एवम समिति के विस्तार जमा हुए । फिल्म के निदेशक अभिजित गौरव , लेखक अतुल मौर्य , सहायक निदेशक पूजा पाण्डेय तथा सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पहले दिन ऑडिशन में तीन दर्जन कलाकार उपस्थित हुए। आडिशन अलग अलग राज्यों में अलग तिथियों में रखी गयी है।

फिल्म निर्माण में जुटी टीम का निर्णय है कि लोकल कलाकारों को भी फिल्म में जगह मिले और रियल स्टोरी पर आधारीत फिल्म होगी । बड़े पर्दे पर बनने वाली यह फिल्म में शोषित और शोषक को फिल्माया जाएगा । इस फ़िल्म में जगदेव बाबू के पारिवारिक और राजनैतिक संघर्ष को हू ब – हू दर्शाने की कोशिश है। इस मौके पर ऑडिशन हेतु भोपाल से पहुंची ताप्ती ठाकुर , गया से काजल अनमोल , विकास अकेला उर्फ बिक्कू , विकाश रंगिला ने बताया कि मुझे सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी कि पटना में फिल्म का ऑडिशन है , जब यहां पहुंची तो ऑडिशन देकर मुझे काफी अच्छा लगा । मुझे भरोसा है कि फिल्म में रोल मिल पायेगा।

इस मौके पर फिल्म निर्माण में जुटे प्रेम कुमार विद्यार्थी , देवेन्द्र प्रसाद दांगी , सुभाष दांगी , प्रसून्न कुमार उर्फ टिन्कू , शोषित समाज दल के राष्टीय महामंत्री उमाकांत राही , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजबल्लभ सिंह , जयशंकर प्रकाश , विशाल राष्ट्रीय जगदेव मेला के कोषाध्यक्ष जनकवि कृष्णा प्रसाद दीवाकर , निर्भय कुमार , अखिलेश कुशवाहा पूर्व प्रमुख मधु दांगी , शहिद जगदेव स्मारक उत्थान समिति सचिव अर्जुन प्रसाद दांगी एवं अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा , जदयू नेता डा . राम लखन सिंह दांगी , राजीव दांगी , शशिनिरंजन , तपेश्वरी बाबू , रामनंदन प्रसाद , सम्राट मनोरंजन , रविन्द्र दांगी , सुरज सिंह दांगी तथा रेणु निरंजन , प्रियांशी निरंजन समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।