घर के पास खेल रही बच्ची को सीमेंट लोडेड ट्रेक्टर ने कुचला,

फ़ुलवारी शरीफ

बच्ची की मौत के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जमकर पिटाई की,

चालक को भीड़ से बचाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ़ : पटना में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. घटना बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड स्थित विशुनपुर पकड़ी गांव की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रही बच्ची श्रेया कुमारी (03 वर्ष ) को कुचल दिया. आनन-फानन में लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. गुस्साए लोग ट्रैक्टर ड्राइवर की जान लेने पर हमादा थे लेकिन इस बीच किसी ने बेउर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया तब भीड़ के चंगुल से चालक को बचाकर पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गई. बाद बेउर थाना ने ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया.

वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया.जन्माष्टमी के दिन जब पूरा परिवार उत्सव की तैयारी में था, तब यह घटना उनके लिए एक भयानक दुःस्वप्न बन गई.इस तरह की घटनाएं न केवल पीड़ित परिवार को बल्कि पूरे समाज को हिला देती हैं.

जानकारी के मुताबिक बिशनपुर पकड़ी सिपारा इलाके में केशव राय के मकान में आनंद शर्मा किराएदार हैं.पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ वहां रहते हैं.आनंद शर्मा बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. सोमवार की सुबह-सुबह करीब 8:00 बजे सीमेंट लेकर ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा था तभी घर के बाहर खेल रही उनकि 3 साल की बच्ची ट्विंकल श्रेया ट्रैक्टर की चपेट में आ गई.

ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आकर बुरी तरह कुछला गई बच्ची को देख परिजन और गांव वाले दौड़ पड़े. आनन फानन मासूम को पास के निजी नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने खडेड़ कर पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे.

वह बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया पूरे इलाके में अपना कपड़े का माहौल के बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे तब जाकर मौके पर पहुंचे पुलिस में वीर के चंगुल से चालक को बचाकर उसकी जान बचाई और थाना ले गई चालक को बचाने में कई पुलिसकर्मी भी लोगों की हत्थे चढ़ गए जिनकी पिटाई हो गई.

पुलिस ने कहा कि आक्रोशित भीड़ में कुछ लोगों को चोट लगी है लेकिन ऐसी घटना के क्रम में इतना होते रहता है. मासूम बच्ची की मौत के बाद लोग गुस्से में थे. लोगों को समझाने बुझाने पर वे लोग शांत हो गए. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर नियम अनुसार आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई भी की जा रही है.