ट्रेन में पकड़ा बियर और अंग्रेजी शराब
फुलवारी शरीफ(पटना),अजीत. ट्रेनों में लगातार सर्च अभियान चलाते हुए रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के जवानों ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और किंगफिसर ब्रांड बीयर बरामद किया है .दरअसल,मंगलवार को सीआईबी टीम/दानापुर साथ रेसुब पोस्ट पटना के द्वारा अपराधिक निगरानी के दौरान पटना जं0 पीएफ नंबर-01 पर समय-07.25 बजे खडी गाडी सं0-12316 अनन्न्या एक्सप्रेस के ट्रेन के इंजन से एवम दूसरा जेनरल कोच मे शौचालय के पास दो काला पिठ्ठू बैग लवारीश हालत मे पाया.
जिसके बारे मे पूछने पर कोई भी दावेदार उपस्थित नही हुआ, लिहाजा बैग को लावारिश पाते हुए खोलकर चेक किया गया तो उसमे बिहार राज्य मे प्रतिबंधित उत्तर प्रदेश निर्मित बीयर मिला है . रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 35 पीस किंग फिशर स्ट्रॉंग केन बीयर मात्रा 150 मि.ली. प्रत्येक का मूल्य 120 /- अर्थात कुल कीमत रू0-4200/- बरामद किया गया।
इसके अलावे 08 अदद रॉयल स्टैग व्हिस्की मात्रा 150 मि.ली. प्रत्येक का मूल्य 720 /- अर्थात कुल कीमत रू0-5760/- बरामद किया गया।
वही उसी बैग से 07 अदद पास ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की मात्रा 750 मि.ली. प्रत्येक का मूल्य 930 /- अर्थात कुल कीमत रू0-6560/- बरामद किया गया। रेलवे स्टेशन पर तैनात स्पेशल सेल के अधिकारी प्रमोद पासवान ने बताया की कुल शराब 11700 एम एल जिसकी अनुमानित कीमत 16,520/- को सीआईबी दानापुर द्वारा लिखित शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु/पटना को सुपुर्द किया गया