14 हाफिजों की हुई दस्तारबंदी, इस्लाम में सभी जाति व धर्मों का सम्मान करने का हुक्म : अमीर ए शरियत

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ,अजीत. बिहार ओडिशा और झारखंड के अमीर ए शरियत मौलाना हरजत अहमद वली रहमानी ने कहा कि इस्लाम में सभी जाति व धर्मों का सम्मान करने का आदेश दिया गया है .उन्होंने कहा ईमान का दूसरा नाम ही मुसलमान है लेकिन आज के दौर में लोग अल्लाह के बताये रास्ते से भटक रहे हैं. लोग बुराईयों में फंस कर वह कार्य कर रहे हैं जिससे करने से मना किया गया है.

हजरत अमीर ए शरीयत इमारत ए शरिया कार्यकालय परिसर में आयोजित तहफीज अल-कुरान के 14 हाफिजों की दस्तारबंदी के मौके पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. अमीर ए शरियत ने कहा कि मुस्लिम कौम शिक्षा के स्तर से पिछड़ रही है और हमें हर किसी को अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना का प्रयास करना होगा. शिक्षा को हथियार बना का हर हम आगे बढ़ सकते हैं . अमीर ए शरियत ने हाफिजों और उनके सभी अभिभावकों, उनके माता-पिता और उनके शिक्षकों को बधाई दी .

इसके अलावे दारूल ए इस्लामिया ,दारूल कजा की ओर से विभिन्न वर्गां में प्रथम ,दूसरे और तीसरे स्थान पाने वालों को भी पुरस्कृत किया गया है. इस मौके पर नायेब अमीर ए शरियत मौलाना शमशाद रहमानी , कार्यवाहक सचिव मौलाना शिबली अलकासमी , मुख्य काजी अंजार आलम कासमी , नायेब नाजिम सनाउल होदा ,नायब नाजिम मौलाना सुहैल नदवी ,नगर परिषद के सभापति मो आफताब आलम समेत अन्य इस्लामिक विद्वानों ने अपने अपने विचार रखें . कार्यक्रम का संचालन नायेब नाजिम मौलाना सोहराब नदवी ने किया .