फुलवारी में गेल इंडिया के गैस पाइप लाइन में लीकेज के मरम्मत के चलते लगा भीषण जाम

फ़ुलवारी शरीफ

-एन एच 98 का एक लेन बंद कर जमीन खोदकर हो रहा मरम्मत का कार्य

-दिल्ली से पहुंची गेल इंडिया के एक्सपर्ट की टीम ने माना गैस पाइपलाइन में लीकेज

फुलवारी शरीफ,अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 98 पर गेल इंडिया के पाइप लाइन में लीकेज को दुरुस्त करने के लिए जमीन खुदाई के चलते पटना के पश्चिमी इलाके खगौल दानापुर रेलवे स्टेशन शिवाला मोड़ फुलवारी शरीफ शहीद भगत सिंह चौक एम्स गोलंबर टमटम पड़ाव शहीद फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय हारून नगर अनिसाबाद बेउर मोड़ तक करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी में ट्रको बसों और अन्य भारी वाहनों का लंबा काफिला जाम में रेंगते हुए निकलने को मजबूर है।

मंगलवार से लेकर लगातार सड़क को खुदाई कर गेल इंडिया को टीम लीकेज की मरम्मत कर रही है जिससे जाम लगा हुआ है। बुधवार की रात भी गेल इंडिया की टीम कार्य कर पूरी तरह लिकेज की समस्या को समाप्त करेगी तब सड़क चालू होगा। फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव पर गैस पाइप लाइन के पास तीन दिनों से गेल इंडिया की पूरी टीम रातों रात काम कर रही थी मगर वह यह बात मानने को तैयार नहीं थी कि गैस पाइप लाइन लीक है जब कि वहां पर रहने वाले बार बार कह रहे थे कि एक लम्बे समय से गैस की गंध आती है पाइप लाइन लीक है।

लोग स्थान भी दिखाते थे कि यहां से गैस निकलती है। मगर जब आग लग गई तब गेल इंडिया तत्पर हुई और मौके पर पहुंच कर आग को शांत कर कह दिया कि पाइप लीक नहीं मगर जब फिर तेल गंध गैस की आने लगी तब लोगों में हादसे का डर पैदा हाे गया। इसके बाद दिल्ली से एक्सपर्ट टीम आकर चेक करने में जुट गई। दिल्ली की टीम मौके पर पहुंची और एक लेन एनएच बंद कर तीन मीटर खुदाई की गई तब पता लगा कि गैस की लाइन दो स्थानों से लीक थी। इस लीक को ठीक करने में पूरी रात कार्य हुआ। एक लेन सड़क बंद रहने के बाद एनएच की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप सी हो गई है । हालांकि वाहनों को रेंगते हुए धीरे-धीरे पास कराया जा रहा है। पश्चिम की दिशा में शिवाला तक जाम एवं पूरब की दिशा में अनीसाबाद तक जाम लगा रहा है।